माँ मेरे पास आ जाओ
अपने आँचल में सुला जाओ
बहुत थक गया हु मै 
तेरे बिना दुनिया   दुत्कारती है
लोग फटकारते है
 तेरे बिना कोई नहीं है मेरा यहाँ 
मेरा  कोई दोस्त   भी नहीं है।
तू होती तो कितना अच्छा होता माँ
माँ  तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ
 तेरे साथ  वो मुस्कुराना , बात बात  रूठना मानना
  वो यादो का ताजमहल बनाना
कितना  अच्छा लगता  था
काश आज तू मेरे पास होती
अगर तू  सुन रही है तो लौट आ
तुझे मेरी याद नहीं सताती क्या माँ

 

Comments

Popular posts from this blog

दशहरे में राम बनने वाला 'जुनैद' कैसे बन गया हैवान...

काश मैं भी रवीश बन पाता !

गौरी पर 'गौर' किया, अब शांतनु पर इतनी 'शांति' क्यों...